सुल्तानपुर।लोग जागरण अभियान के तत्वावधान में दिनांक आठ जनवरी को दिन में 11 बजे निकाले जा रहे शांति मार्च को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल ने ज़िले के पदाधिकारियों को अलग अलग ज़िम्मेदारी दी है।शांति मार्च में अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी व आमजन पहुँचे इसके लिए संगठन ने ज़िले के पदाधिकारियों को को भी तहसील स्तर लगाया गया है ।संगठन के जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव शुक्ला व जिला संगठन महामंत्री रमेश अग्रहरि को जयसिंहपुर तहसील की जिला उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी तथा युवा प्रभारी अजय जायसवाल को लंभुआ तहसील की,जिला उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल को कादीपुर तहसील की, जिला सह प्रभारी दिलीप अग्रहरि को बलदीराय तहसील की तथा जिला संगठन मंत्री सत्यनारायण मोदन वाल व जिला उपाध्यक्ष वासुदेव कसौधन तथा जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव जी को सदर तहसील की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। ये लोग तहसीलों के अध्यक्षों व अन्य स्थानीय पदाधिकारियों साथ समन्वय बनाकर बाज़ारों में जनसंपर्क करेंगे। अधिक से अधिक संख्या में आठ जनवरी को समय 11 बजे पर्यावरण पार्क में पहुंचे। उधर प्रदेश संगठन महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी व जिला उपाध्यक्षजयशंकर त्रिपाठी ने लंभुआ ,चांदा,कोथरा ,कोइरीपुर में बैठक करके व्यापारियों से संपर्क करके अधिक से अधिक संख्या में शांति मार्च में पहुँचने के लिए अपील की। त जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बाज़ारों मोतिगर पुर दियारा पॉल नगर ,काली गंज ,सेमरी पीढ़ी के आठ बाज़ारों में जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव शुक्ल, जिला संगठन महामंत्री रमेश अग्रहरि,तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ,तहसील प्रभारी केदार नाथ मिश्र ने व्यापारियों से संपर्क कर शांति मार्च में समय से पहुँचने की अपील की।
लोक जागरण अभियान के तहत ब्यापारियों का मार्च 8 जनवरी को