कक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर,अपनी पोजिशन रखी बरकरार




सुल्तानपुर।नगर के सौरमऊ स्थित यश कॉन्वेंट स्कूल में क्लास थ्री के छात्र आयुष शुक्ला"देव"ने प्रथम स्थान पाकर अपनी पोजिशन बरकरार रखी।ज्ञातब्य हो कि प्रारम्भ से ही जूनियर के जी से लेकर अभी तक क्लास थ्री में भी प्रथम स्थान पाकर पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ0अवधेश शुक्ला के पौत्र आयुष शुक्ला"देव"ने यह सिद्ध कर दिया कि "होनहार बिरवान के होत चीकने पात"।श्रीमती पूजा शुक्ला व आशीष शुक्ला एडवोकेट के पुत्र आयुष शुक्ला देव यश कान्वेंट स्कूल में क्लास थ्री के छात्र हैं।