सुलतानपुर।पंचायत चुनाव की पंचवर्षीय समय अवधि में चल रहे अंतिम वित्तीय वर्ष को देखते हुए प्रधान पद के रनर और विनर रहे प्रत्याशियों के साथ संभावित प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर अपनी-अपनी गोटियां बिछाने लगे हैं।बताते चलें कि शासन द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी का बिगुल फूंक दिया गया है। जिसमें गांव में फिर से विकास कार्यों के साथ-साथ अपना-अपना दाव प्रत्याशियों ने चलना शुरू कर दिया है ।चुनावी आहट के चलते राशन कार्ड आवास नाली खड़ंजा आदि कार्यो में तेजी देखने को मिल रही है ग्रामीणों की मानें तो गांव के टुकड़ों पर भावी प्रत्याशी जनता की सहानुभूति का चूर्ण चटाने लगे हैं।कमोवेश त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के सभी पदों जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य पदों को लेकर भी यही हाल है।
प्रधान पद के उम्मीदवार अभी से सहानुभूति का चूर्ण चटाने में मशगूल