सुल्तानपुर ।नवागत पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में बेहतर पुलिसिंग और पीडितों को न्याय दिलाना प्रमुख होगा ।जनपद में हो रहें स्मैक कारोबार और अवैध खनन और नगर के अतिक्रमण के मामले में कप्तान शिवहरि मीणा काफी सख्त दिखे ।स्मैक कारोबार और उनके कारोबारियों पर कप्तान ने कहा बहुत जल्द परिणाम दिखेंगे ।तो वही अवैध खनन और अतिक्रमण पर उन्होने जिलाधिकारी के साथ मीटिंग के बाद रणनीति बनाकर काम करने की बात कहीं।लाखों की हुई चोरी के खुलासे पर कहा कि बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत माह में हुई पत्रकार के यहां लाखो की चोरी के खुलासे के मामले को भी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय ने उठाते हुए कहा कि हमारे घर मे हुई चोरी का मामला के अभी तक कोई खुलासा नही हुआ ।बता दे नवागत पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह का समय लेते हुए कहा कि बहुत जल्द इस घटना का भी खुलासा होगा। शहर के करौदिंया मुहल्ले को स्मैक कारोबार का बडा सेंटर माना जाता हैं ।जहा आए दिन स्मैक कारोबारी और स्मैकियों की आमदरफ्त बनी रहती हैं ।जिससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,पर कहा कि शीघ्र ही अंकुश लगेगा।
स्मैक व अवैध खनन माफियाओं की अब खैर नही